तौबा ये मतवाली चाल-प्रेमिका से मिलने को पहना बुर्का- अब देख रहा हवालात

कानपुर। मैं तेरे इश्क में क्या क्या ना बना दिलबर की तर्ज पर बुर्का पहनकर पहुंचे प्रेमी की पहचाने जाने पर इतनी बुरी तरह से पिटाई हुई कि उसे बचाने के लिए पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। ग्रामीणों द्वारा दबोचा गया मजनू अब हवालात देख रहा है।
दरअसल औरैया के जगन्नाथपुर के रहने वाले युवक का औद्योगिक नगरी कानपुर के घाटमपुर की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो इतना परवान चढ़ा कि युवक अपनी जान की बाजी लगाकर घाटमपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया। उसके गांव में आने का किसी का पता ना चले इसके लिये युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्के का इंतजाम किया और उसे पहनकर घाटमपुर पहुंच गया। शायद प्रेमी अंसार का दुर्भाग्य उसके साथ चल रहा था।
घाटमपुर में पहुंचा अंसार जब दबे पांव अपनी मतवाली चाल से प्रेमिका के घर की तरफ बढ रहा था तो वहां के लोगों को उसकी चाल ढाल पर शक हुआ। बुर्के में मर्दानी चाल देखकर लोग बुरी तरह से आशंकित हो उठे। अनहोनी देखते हुए उन्होंने बुर्का पहनकर जा रहे अंसार को डरते डरते रोक लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी। जैसे ही उसके हलक से मरदानी आवाज निकलकर बाहर आई तो गांव वाले उसके ऊपर आफत बनकर टूट पड़े। हालात ऐसे हुए कि बुर्काधारी अंसार की जमकर ठुकाई हुई।

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थानीय लोगों के हाथों पिट रहे अंसार को अपने कब्जे में ले लिया। अंसार से की गई पूछताछ में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। प्रेमिका के परिवार और गांव के लोग उसे पहचान ना लें, इसलिए वह बुर्का पहनकर घाटमपुर पहुंचा था। प्रेमी प्रेमिका के इस अजीब मिलन की गजब दास्तान की अब चारों तरफ चर्चा हो रही है।