जाने माने डायरेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान- जीते थे 4 अवार्ड

जाने माने डायरेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान- जीते थे 4 अवार्ड

मुंबई। देश के जाने माने आर्ट डायरेक्टर ने अपने स्टूडियो के भीतर गले में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नजदीक एनडी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर ने आधीरात के बाद तकरीबन तड़के फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नजदीक कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो के भीतर देश के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार को आधीरात के बाद खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया है। एनडी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर ने मंगलवार को आधीरात के बाद आज तडके तकरीबन 3 बजकर 30 मिनट पर अपने गले में फांसी का फंदा डाला और उसे पंखे में डालने के बाद उसके ऊपर झूलते हुए 58 साल के आर्ट डायरेक्टर ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।


जानकारी मिल रही है कि आमतौर पर एनडी स्टूडियो में अपनी रात बिताने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई मंगलवार की रात तकरीबन 10.00 बजे अपने कमरे के भीतर सोने के लिए चले गए थे। बुधवार की सवेरे काफी दिन चढ़े तक भी जब आर्ट डायरेक्टर अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके बॉडीगार्ड एवं अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाकर कमरा खुलवाने की कोशिश की।काफी देर तक जब भीतर से कोई हलचल नहीं हुई तो खिड़की से झांककर देखा गया। जहां नितिन देसाई का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top