डबल मर्डर से फिर धरती हुई लाल-चाचा भतीजे को गोली से उड़ाया

डबल मर्डर से फिर धरती हुई लाल-चाचा भतीजे को गोली से उड़ाया

मुजफ्फरनगर। खेत की डोल काटने के विवाद में गांव के चौकीदार ने ही चाचा भतीजे को गोली से उड़ा दिया, जिससे गांव और इलाके में सनसनी फैल गई। दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष की इस वारदात में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी आनन-फानन में पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी हासिल करने में जुट गए। इस संबंध में कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। दोहरे हत्याकांड के बाद आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में आज शनिवार को खेत की डोल काटने के विवाद को लेकर परिवार के लोगों में ही खून बह गया। डोल काटने के विवाद में गांव के चौकीदार ने चाचा भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष की इस वारदात में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मृतको के नाम शंकर पुत्र रामकिशन और उसका भतीजा नकुल पुत्र दिनेश शर्मा बताए गए हैं।

शनिवार को दिन निकलते ही एक बार फिर से जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव में दोहरा हत्याकांड हो जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर रही है। दोहरे हत्याकांड के संबंध में कई लोग हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। हत्याकांड के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी गांव के समीप पति पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मौत का शिकार हुए पति पत्नी जिला मुख्यालय पर न्यायालय से तारीख पर पेशी लगवाकर लौट रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top