मोमोज की लाल चटनी ने ग्राहक की बुरी तरह से संकट में डाल दी जान

नई दिल्ली। मोमोस के साथ लाल चटनी मांगना ग्राहक को उस समय बुरी तरह से भारी पड़ गया, जब मोमोज बेचने वाले ने झगड़ा होने पर ग्राहक के चेहरे पर दो बार चाकू से प्रहार कर दिए। युवक को लहूलुहान करके फरार हुए मोमोज वाले की तलाश में पुलिस दौड़ धूप करते हुए छापा मार कार्यवाही कर रही है।
दरअसल राजधानी के पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर के पास स्थित भीकम सिंह कॉलोनी में मोमोज की दुकान करने वाले विकास के पास मोमोज खाने के लिए न्यू संजय अमर कॉलोनी में रहने वाला 38 वर्षीय संदीप कुमार पहुंचा था।
बुधवार की देर शाम जब विकास को मोमोज के साथ दी गई लाल चटनी खत्म हो गई तो संदीप कुमार ने दुकानदार से दोबारा से लाल चटनी मांगते हुए कहा कि थोड़ी सी लाल वाली चटनी और देना।
बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। काफी देर तक होती रही तू तू मैं मैं के बीच मोमोज बेच रहे 23 साल के विकास ने 34 वर्षीय संदीप कुमार के चेहरे पर चाकू से वार कर दिए। दो चाकू लगने से संदीप कुमार जब बुरी तरह से लहूलुहान हो गया तो आरोपी मोमोज वाला मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फर्श बाजार थाना पुलिस ने चाकू के हमले से घायल हुए संदीप कुमार को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया है कि घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दुकानदार की तलाश में दौड़-धूप शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।