असली जमानत मगर नकली वकील साहब- ऐसे पकड़े गए अधिवक्ता
मेरठ। अधिवक्ता की नकली मोहर और फर्जी कागजात लगाकर क्लाइंट की जमानत कराने वाले वकील साहब पूरी तरह से नकली निकले। स्कूटी पर एडवोकेट का स्टीकर लगाकर चलती फिरती दुकान चलाने वाले नकली वकील साहब के संबंध में जब अधिवक्ताओं को जानकारी हाथ लगी तो वह उसे दबोचने के प्रयासों में लग गए। क्लाइंट बनकर बुलाए गए नकली वकील साहब को असली अधिवक्ताओं ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अली अख्तर अंसारी ने बताया है कि मेरे पास एक फोन आया था। मेरे पास कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि मैंने उसका जमानत का काम किया है, जबकि वह काम मैंने नहीं किया था।
मामला संदिग्ध जानकर अली अख्तर अंसारी ने उस क्लाइंट को अपने चेंबर पर बुलाया और उससे बातचीत के बाद जांच की गई तो नकली वकील साहब द्वारा जमानत कराने का मामला सामने आया। वकील अली अख्तर अंसारी ने एक क्लाइंट बनकर उस नकली वकील को अपने चेंबर पर बुलाया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से नकली मोहर एवं कागजात मिले। पूछताछ में नकली वकील शोएब ने खुद को मेरठ जनपद के कस्बा लावड़ का रहने वाला बताया। सारी बात बताने के बाद नकली वकील अधिवक्ताओं से माफी मांग कर पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा।
लेकिन अधिवक्ताओं ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलाकर आरोपी नकली वकील को उसके हाथों सौंप दिया। नकली वकील शोएब कुरैशी के बैग से ग्राम पंचायत की मुहर के अलावा आधा दर्जन से अधिक आधार कार्ड, दर्जनों गाड़ियों की आरसी और स्टांप पेपर मिले हैं। उसकी स्कूटी पर एडवोकेट का स्टीकर भी लगा हुआ था। जानकारी किए जाने पर पता चला कि नकली वकील शोएब कुरैशी उर्फ बबलू के ऊपर हत्या व लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।