फार्म हाउस में रावण का दरबार-खूब पी गई दारु, नाची डांसर, ऐसे उड़ाये नोट
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में हिंडन नदी के किनारे से सटकर बने फार्म हाउस के भीतर रावण का दरबार सजाया गया। जिसमें मुजरा करने के लिए बुलाई गई डांसर ने जब नृत्य का जलवा बिखेरना शुरू किया तो दारू के नशे में टल्ली शहजादो ने उनके ऊपर जमकर नोट उड़ाए। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नींद से जागी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद गाजियाबाद में हिंडन नदी से सटकर बनाए गए 1 फार्म हाउस के भीतर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के इस फार्म हाउस के भीतर बाकायदा कुर्सी और मेज सजी हुई है।
जिनके ऊपर बोतल और गिलास रखे हुए हैं। एक तरफ स्टेज बना है। जहां पर डीजे की तेज आवाज में गाने बज रहे हैं। कुल मिलाकर एक तरह से रावण के इस दरबार में नृत्य करने के लिए बुलाई गई डांसरों ने जब अपने नृत्य का जलवा बिखेरना शुरू किया तो पहले से दारु पी रहे नवाबजादो द्वारा नशे में टल्ली होकर नृत्य कर रही महिला डांसरों के ऊपर खूब नोट उड़ाए जा रहे है। इस वीडियो के शुक्रवार की देर रात वायरल होने के बाद इंदिरापुरम थाने में तैनात एक दरोगा रात में ही जांच करने के लिए फार्म हाउस पहुंचे। जहां प्रबंधन से की गई बातचीत में बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वर्ष 2022 की 1 जनवरी को आयोजित की गई न्यू ईयर पार्टी का है। उधर दूसरी तरफ जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है उसने दावा किया है कि यह वीडियो 2 से 3 दिन पुराना है। फिलहाल पुलिस फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।