रेप पीड़िता के पिता का SP दफ्तर के सामने हंगामा- पुलिस ने की बदतमीजी
लखीमपुर खीरी। दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की और पीड़ित पिता की मदद करने के बजाय पुलिस ने दोनों को धक्का देकर थाने से भगा दिया और एक कोरे कागज पर उसका अंगूठा भी लगवा लिया। पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर हंगामा करने के लिए पहुंचे पीड़ित पिता ने इस दौरान आत्महत्या करने की धमकी भी दी है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक का दफ्तर हंगामें से गूंज उठा। रेप का शिकार हुई बेटी के साथ एसपी के दफ्तर पर पहुंचे पीड़ित पिता ने जमकर हंगामा काटा और बताया 10 अक्टूबर को रेप का शिकार हुई बेटी को साथ लेकर वह थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचा था।
लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय बेटी को मार कर वहां से भगा दिया और पीड़ित पिता को धक्का दे दिया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने थाने में सादे कागज पर उसका अंगूठा भी लगवा लिया।
हंगामा कर रहे व्यक्ति ने एसपी दफ्तर के सामने हुंकार भरते हुए कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। क्योंकि वह तीन दिन से पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के चक्कर लगा रहा है। लेकिन एसपी कह रहे हैं कि जाइए हम सुनवाई करेंगे। 8 दिन से आरोपियों के मिला एफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे वह और उसका परिवार शर्मिंदगी की हालत में घुट-घुटकर जी रहे हैं।