डॉक्टर पुत्रवधू से रेप- रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर FIR- दीवाली की रात..

डॉक्टर पुत्रवधू से रेप- रिटायर्ड डिप्टी एसपी पर FIR- दीवाली की रात..

मुरादाबाद। रिटायर्ड हो चुके डिप्टी पुलिस अधीक्षक के खिलाफ डॉक्टर पुत्रवधू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुत्र वधू का आरोप है कि दीपावली की रात ससुर द्वारा उसके साथ रेप कर उसके जीवन में अंधेरा कर दिया गया था।

शनिवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा इलाके के राम गंगा विहार में रहने वाले रिटायर्ड डिप्टी एसपी के खिलाफ डॉक्टर पुत्र वधू से रेप करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की ओर से अपनी शिकायत में कहा गया है कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी शुरू से ही उसके ऊपर बुरी नजर रखते हैं। मुरादाबाद के कटघर और सिविल लाइन सर्कल में सीओ रह चुके उसके ससुर कई बार उसके साथ गंदी हरकतें कर चुके हैं। जिसकी शिकायत उसने अपने पति और सास से भी की थी।

शिकायत के बाद कुछ दिन तक तो ससुर की हरकतें शांत रही, लेकिन कुछ दिन बाद ही रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि 12 नवंबर को दीपावली की अमावस्या काली अंधेरी रात में जब परिवार के लोग घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे तो उसी समय जब वह अपने कमरे में कपड़े चेंज कर रही थी तो उसके रिटायर्ड ससुर कमरे के भीतर घुस आए और पिस्तौल दिखाकर जबरन उसके साथ रेप किया।

पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत एसएसपी से करते हुए वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि अगर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के सामने आत्मदाह कर लेगी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रिटायर्ड सीओ तथा पति एवं देवर और सास के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जान भी शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top