राजा मिहिर भोज के शिलापट को लेकर राजपूत एवं पुलिस आमने सामने

राजा मिहिर भोज के शिलापट को लेकर राजपूत एवं पुलिस आमने सामने

सहारनपुर। गांव भलस्वा ईसापुर में राजा मिहिर भोज का शिलापट लगाए जाने को लेकर राजपूत समाज एवं पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद रहते हुए हालातों पर पैनी नजर रख रहे हैं और भारी पुलिस बल भी गांव में डटा हुआ है। राजपूत समाज के लोग तंबू गाडकर धरना देकर बैठे हुए है। जनपद सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के भलस्वा ईसापुर में 2 दिन पहले गांव के ही रहने वाले किसान ने अपने खेत पर राजा मिहिर भोज का शिलापट लगाया था। लेकिन रात के अंधेरे में जब वह शिलापट मौके से गायब हो गया तो दिन निकलने पर शिलापट को गायब हुआ देखकर राजपूत समाज में रोष फैल गया।

मंगलवार की देर रात एक बार फिर से राजपूत समाज के कुछ लोग जब बिना नाम यानि बगैर लिखावट का शिलापट मौके पर लगा रहे थे तो इसकी जानकारी पुलिस के हाथ लग गई। देर रात को ही गांव में पहुंची पुलिस ने शिलापट लगा रहे राजपूत समाज के लोगों को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद राजपूत समाज के लोग राजा मिहिर भोज के शिलापट को खेत में लगाने पर अड़े रहे। फिलहाल राजपूत समाज ने बिना कुछ लिखा एक शिलापट अपने खेत में लगाया है। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों की ओर से मौके पर जमकर नारेबाजी भी की गई। फिलहाल बुधवार को भी एसपी देहात सागर जैन और एसडीएम सदर भारी पुलिस बल को साथ लेकर गांव के भीतर ही अपना डेरा जमाए हुए हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताला ने इस बाबत बताया है कि राजपूत समाज के एक व्यक्ति ने अपने खेत में बिना लिखावट का एक शिलापट लगाया है जो बगैर पुलिस और प्रशासन की अनुमति के लगाया गया है। मामले को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर फिलहाल मौके पर फोर्स के साथ तैनात हैं। उधर राजपूत समाज के लोग भी खेत पर तंबू गाडकर वहां धरना देते हुए बैठे हुए है।

Next Story
epmty
epmty
Top