चुनाव से पहले ATS एवं GST का छापा-150 स्थानों पर छापेमारी से हड़कंप

चुनाव से पहले ATS एवं GST का छापा-150 स्थानों पर छापेमारी से हड़कंप

नई दिल्ली। जीएसटी विभाग की ओर से एटीएस टीम को साथ लेकर संयुक्त रूप से तकरीबन डेढ़ सौ स्थानों पर एक साथ की गई छापामार कार्यवाही से चौतरफा हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव से पहले सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर आदि जनपदों के 150 ठिकानों पर एक साथ की जा रही संयुक्त कार्रवाई में टैक्स चोरी और अंतरराष्ट्रीय मार्गों से पैसों के लेनदेन की जांच के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

शनिवार को गुजरात एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ संयुक्त ऑपरेशन में अहमदाबाद, सूरत, जामनगर, भरूच और भावनगर आदि जनपदों के 150 स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई के काम को अंजाम दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त रूप से की गई इस छापामार कार्यवाही से अब इलेक्शन लड़ने और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने रिकॉर्ड धनराशि की बरामदगी करते हुए गुजरात में 71 करोड़ 88 लाख रुपए की अभी तक बरामद की है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत चुनाव की उद्घोषणा के कुछ ही दिनों के भीतर गुजरात में भारी भरकम धनराशि बरामद हुई है। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए लागू की गई आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान बरामद हुई धनराशि से इस अभी तक बरामद हुई धनराशि उससे कहीं ज्यादा है।

epmty
epmty
Top