प्लॉट को लेकर झगड-युवा भाकियू जिला अध्यक्ष समेत 3 अरेस्ट

प्लॉट को लेकर झगड-युवा भाकियू जिला अध्यक्ष समेत 3 अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। गांव में प्लॉट को लेकर चले आ रहे विवाद के अंतर्गत दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए हैं। घायल हुए पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के जिला अध्यक्ष समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने के बाद भारतीय किसान यूनियन ने थाने के बाहर डेरा डालते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना एवं गांव रतनपुरी में सुभाष एवं सत्येंद्र पक्ष के बीच प्लॉट को लेकर चले आ रहे विवाद के अंतर्गत संघर्ष की वारदात हो गई। शुरूआती गाली गलौच के दौर के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर किए गए हमले की चपेट में आकर एक पक्ष के बिजेंद्र पुत्र धर्म सिंह, मोनू पुत्र सुभाष एवं बिट्टू पुत्र जगपाल समेत कई लोग घायल हो गए। संघर्ष की इस वारदात से गांव में अफरा-तफरी सी बन गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने घायल हुए विजेंद्र पुत्र धर्म सिंह की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के जिला अध्यक्ष कपिल सोम एवं उसके सात परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष कपिल सोम समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। युवा भाकियू नेता को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोग थाने पर पहुंच गए और वहां पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। थाने के बाहर बनी हंगामे की स्थिति को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई है। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय एवं सीओ बुढ़ाना समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है।

Next Story
epmty
epmty
Top