कासिम ने एक-47 के साथ खिंचवाई फोटो- वायरल होते ही ले गई पुलिस
आगरा। हनक जमाने के लिए एके-47 हाथ में लेकर फोटो खिंचवाना मोबाइल शॉप संचालक के लिए बुरी तरह से भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मोबाइल शॉप संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी सिटी ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल ताज नगरी आगरा का एक फोटो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में एक युवक दुकान पर बैठा हुआ है और वह अपने हाथ में एके-47 थामे हुए हैं।
इस फोटो का संज्ञान लेते हुए किसी ने कार्यवाही के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट भी किया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि युवक का नाम कासिम अब्बासी है जो घाट बजरिया एत्माद्दौला रहने वाला है। उन्होंने बताया कि कासिम ने एके-47 के साथ इस समय वायरल हो रही फोटो वर्ष 2018 में खिंचवाई थी। 2018 में ही उसने किसी पुलिस वाले से एके-47 लेकर इस फोटो को खिंचवाने के बाद सुरक्षित रख लिया था।
सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होते ही एत्माद्दौला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। की गई पूछताछ में पता चला है कि जिस समय वह मोबाइल शॉप चलाता था तो अनेक पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर आया करते थे। एक दिन उसने शौक में पुलिसकर्मी से यह हथियार लेकर अपनी फोटो खिंचवाई थी। आरोपी ने उसी समय अपनी फेसबुक पर यह फोटो अपलोड कर दिया था। अब इस फोटो को किसी ने निकालकर वायरल किया है। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह सरकारी हथियार एक प्राइवेट व्यक्ति के हाथ में किसी पुलिसकर्मी ने दिया है। डीसीपी सिटी ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी को दिए हैं।