दाल, शक्कर कराई पैक- फिर लाखों रूपये लेकर फरार हुआ शातिर ठग

दाल, शक्कर कराई पैक- फिर लाखों रूपये लेकर फरार हुआ शातिर ठग
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। शातिर ठग किसी भी रूप में व्यक्तियों को ठगने पहुंच जाते हैं। ठगी को लेकर विभिन्न प्रकार की मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है। एक ठग ने दुकानदार से एक लाख रूपये की ठगी करके भाग गया। उसका पूछा किया तो वह बाइक छोड़कर फरार हो गया। यह पूरा वाकिये दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांधी चौराहा के निकट बेकरी पर शातिर ठग दुकान पर मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दुकान पर आकर ठग ने अलग-अलग तरह की एक-एक धडी दाल पैक करवाई। शक्कर का भाव पूछकर दो धडी शक्कर पैक करवाई। ऐसे ही उसके बाद तेल का भाव पूछा। उसके बाद उसने 2 हजार रूपये खुल्ले मांगे। दुकानदार ने सोचा कि कोई बड़ा ठेकेदार है, लेबर को पैमेंट करना होगा। बताया जा रहा है कि दुकानदार के पास सवा लाख रूपये रखे हुए थे। दुकानदार ने ठग की बातों में आकर उसने पांच-पांच सौ रूपये की दो गड्डियां उसे दे दी। इसके बाद शातिर ठग रकम लेकर दुकान से बाहर निकल गया। दुकानदान को लगा कि वह अपनी कार से ओर रूपये लेने के लिये गया है। बाद में दुकानदार ने जब बाहर जाकर देखा तो शातिर ठग उसे कहीं नजर नहीं आया। बताया जा रहा है कि शातिर ठग कुंदनपुर रोड स्थित एक आरा मशीन पर बक्से बनवाने के लिये आया था। ठग ने पैसे लाने की बात कहकर आरा मशीन मालिक की बाइक पर उसके कारीगर को बैठाकर लाया था। शातिर ने ठग ने कारीगर को बाहर के लिये बोला, जिसके बाद कारीगर ने देखा कि वह ठगी करके फरार हो रहा है तो उसने भी शातिर ठग का पीछा किया लेकिन इसी दौरान वह सांगोद बाईपास पर मोटरसाईकिल छोड़कर भाग गया। पुलिस इस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर ठगी तलाश में जुट गई है।



epmty
epmty
Top