पूर्व ब्लाक प्रमुख सउद की करोड़ों की संपत्ति जब्त- घर कार बाइक जमीन...

पूर्व ब्लाक प्रमुख सउद की करोड़ों की संपत्ति जब्त- घर कार बाइक जमीन...

कौशांबी। पुलिस रिकॉर्ड में हत्या एवं रंगदारी समेत दर्जन भर से अधिक मुकदमों से सुसज्जित पूर्व ब्लाक प्रमुख की 19 करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में जब्त कर लिया गया है। ब्लॉक प्रमुख रहे सउद की जमीन घर, कार और बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर कौशांबी के संदीपन घाट थाना पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मूरतगंज के ब्लॉक प्रमुख रहे मोहम्मद सउद की 19 करोड़ 30 लाख रुपए की चल एवं अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया गया है।


कुर्की की कार्यवाही को अंजाम देने से पहले अफसरों की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने गांव एवं कस्बे में मुनादी कराते हुए ग्रामीण जनता को मामले में गैंगस्टर की चल और अचल संपत्ति पर कब्जा करने की बाबत जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक गैंगस्टर के मुकदमे में ब्लॉक प्रमुख रहे आरोपी साउद एवं उसके भाई फैज की संपत्ति पुलिस द्वारा आज जब्त की गई है। गैंगस्टर मोहम्मद साउद एवं उसका भाई मोहम्मद फैज प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद के करीबी रहे हैं। जिनके ऊपर हत्या और रंगदारी समेत 15 से भी अधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं।

epmty
epmty
Top