गोवंश की हत्या और गौमांस बेचकर जुटाई 56 लाख की संपत्ति कुर्क

गोवंश की हत्या और गौमांस बेचकर जुटाई 56 लाख की संपत्ति कुर्क

अयोध्या। गोवंश की हत्या करने के बाद गौमांस को बेचकर जुटाई गई छप्पन लाख रुपए की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। नवाब बाजार के रहने वाले आरोपी सद्दाम हुसैन के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया है कि पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत थाना मवई से संबंधित मुकदमे के आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला नवा बाजार कस्बा व कोतवाली रुदौली की गौ मांस के विक्रय से अर्जित धन से निर्मित अवैध संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5600000 रुपए हैं, को मुनादी कराकर कुर्क किया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अंतर्गत नायब तहसीलदार रुधौली अनूप कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है। कुर्की की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व अविनाश तथा कांस्टेबल अनिल पटेल, नरेंद्र यादव, जीत बहादुर और सुदीप कुमार आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top