12 घंटों में दो राजनीतिक हत्याओं से गरमाई सिसायत, धारा 144 लागू

12 घंटों में दो राजनीतिक हत्याओं से गरमाई सिसायत, धारा 144 लागू

केरल। केरल में दो अलग-अलग राजनीतिक नेताओं की हत्या का मामला सामने आया है। अलप्पुझा में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या की गई है। जो भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव थे।

इससे पहले सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सचिव नेता केएस की हत्या की गई थी।

दोनों नेताओं की हत्या के बाद जिले में सनसनी फैली हुई है और सियासी माहौल गरमा गया है। 12 घंटे के अंदर हुई दो नेताओं की हत्या ने जिले में तनाव पैदा कर दिया है। इस मामले में सीएम ने भी निंदा की है और उन्होंने कहा है कि पुलिस हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

दो नेताओं की हत्या के बाद जिले में कलेक्टर ने 2 दिन के लिए धारा 144 लगा दी है।

बताया जा रहा है कि केएस पर हमला तब हुआ था जब वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए, कार सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. उनके शरीर पर 40 से ज्यादा चोट के निशान भी मिले थे।एसडीपीआई नेता की हत्या के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके फैजी ने मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ होने का आरोप लगाया।

इस घटना के बाद बीजेपी से जुड़े नेता रंजीत श्रीनिवास के घर में सुबह-सुबह कुछ लोग घुसे और उनकी हत्या कर दी गई।

दोनों नेताओं की हत्या ने पूरे जिले में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और सियासी माहौल भी सुलगा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top