शादी के बाद भी लड़की को परेशान कर रहे सिपाही ने दिखाई डर्टी पिक्चर

फिरोजाबाद। 6 साल से परेशान कर रहा सिपाही शादी होने के बाद भी लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहा है। ससुराल में पहुंचकर लडकी के ससुरालियों को डर्टी पिक्चर दिखाने वाले सिपाही के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव फुलायची के के रहने वाले युवक ने अजय पुत्र केपी सिंह निवासी केंद्रपुर के खिलाफ अपनी भतीजी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मथुरा के जीआरपी में सिपाही के पद पर तैनात अजय पर आरोप है कि वह उसकी भतीजी की ससुराल में जाकर लड़की के गलत फोटो दिखाते हुए उसकी भतीजी को परेशान करता है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
आरोपी को जब इस तरह भतीजी को बदनाम नहीं करने की हिदायत दी गई तो आरोपी सिपाही अजय ने उसके साथ मारपीट कर दी और लात घूसों से उसके साथ मारपीट की गई। इस बीच सिपाही ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह जब बाइक पर सवार होकर मटसेना जा रहा था तभी उसे फुलवायस में रोककर आरोपियों द्वारा उससे मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
