अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पुलिस का चाबुक- कई डंपर सीज

रुड़की। पुलिस कमांडर की ओर से अवैध खनन और ओवरलोड चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के बाद सक्रिय हुई झबरेड़ा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ओवर लोडिंग के अंतर्गत खनन में लगे चार डंपरो को पकड़कर सीज कर दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से ओवरलोड माल लेकर चलने वाले वाहन चालकों एवं मालिकों में हड़कंप मच गया है।
जनपद हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए खनन से भरे चार डंपर को पकड़ा है। पुलिस ने थाने में ले जाकर मिट्टी से भरे इन चारों डंपरों को सीज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल को पिछले कई दिनों से खनन में लगे डंपरों में ओवरलोडिंग की सूचना मिल रही थी। देर रात थाना प्रभारी संजीव थपलियाल दरोगा मनोज रावत कांस्टेबल रणवीर सिंह और राकेश राणा को साथ लेकर जैसे ही गश्त पर निकले, उसी दौरान उन्होंने खनन से भरे चार डंपरों को पकड़ लिया। जिन्हें वह पुलिस थाने लेकर पहुंच गए, जहां चारों डंपरों को सीज कर दिया। झबरेड़ा पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल का कहना है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग से भरे वाहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।