गर्दन काटकर पुलिस कांस्टेबल का मर्डर- आया था आलू खुदाई करवाने
इटावा। पुलिस विभाग से छुट्टी लेकर आलू की फसल की खुदाई कराने आए पुलिस कांस्टेबल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। चाकू से भी सिपाही के ऊपर प्रहार किए गए हैं। परिजनों की ओर से सिपाही के सगे ताऊ एवं उसके नाती समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई है।
सैफई थाना क्षेत्र के गांव गोपीपुर का रहने वाला 36 वर्षीय कांस्टेबल अनिल कुमार यादव पिछले शुक्रवार को छुट्टी लेकर गांव में आलू की खुदाई करवाने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि बीते दिन शुक्रवार की देर शाम किसी बात को लेकर कांस्टेबल का अपने ताऊ के साथ विवाद हो गया था। जिसके चलते आरोप है कि ताऊ और उसके नाती ने मिलकर सिपाही पर फावड़े एवं चाकू से हमला बोल दिया। सिपाही के शरीर पर चोट के अनगिनत निशान दिखाई दिए हैं, जिसके चलते खाने स्टेबल का शव बुरी तरह से जख्मी हो गया है। फावड़े और चाकू के प्रहारों से कांस्टेबल अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा एवं चाकू को बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स एवं फॉरेंसिक टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।