ई रिक्शा मे सवार महिला डॉक्टर से लूट करने वाले 2 बदमाश लगे पुलिस के हाथ
लखनऊ। ई रिक्शा में सवार होकर जा रही महिला डॉक्टर से पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के खिलाफ पहले से ही लूट चोरी और झपटमारी के दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है।
सोमवार को राजधानी पुलिस की ओर से हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के अंतर्गत सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला डॉक्टर पूर्णिया से कृष्णा नगर में ई-रिक्शा में जाते समय लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।
लूट की यह घटना शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे उस समय अंजाम दी गई थी, जब महिला डॉक्टर ई रिक्शा में सवार होकर अपने घर वापस लौट रही थी।
राजधानी के स्प्रिंग डेल स्कूल के पास लुटेरों ने महिला डॉक्टर से उसका पर्स लूट लिया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों में ओशो नगर कृष्णा नगर का रहने वाला नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान और कृष्णानगर निवासी शैलेंद्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पुत्र सुंदरलाल शामिल है, दोनों पर पहले से ही 16 मुकदमें दर्ज है।