पुलिस बनी चोर-घुसी होटल में-चोरी की करतूत हो गई सीसीटीवी में कैद
लखनऊ। कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाने के लिए तैनात की गई पुलिस चोर बनते हुए रात के अंधेरे में चौराहे पर स्थित एक होटल के भीतर घुस गई और वहां से काफी खाने पीने की चीजें निकालकर मौज मस्ती उड़ाई। पुलिस की इस करतूत का नजारा होटल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट पास कर रहे हैं। होटल मालिक वायरल हो रहे वीडियो के बारे में कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रहे हैं।
सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे सीतापुर जनपद के रेउसा कस्बे का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे होटल के भीतर घुसे कुछ पुलिसकर्मियों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में संदिग्ध की दिखाई दे रही है। जिस स्थल पर पुलिस कर्मियों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे से वायरल हुई वीडियो में दिखाई दे रही है उसे एक होटल बताया जा रहा है जो राकेश यज्ञ सैनी का है। सोमवार की सवेरे यज्ञ सैनी के बेटे ने पूछने पर बताया है कि होटल से कभी कोल्ड ड्रिंक तो कभी मिठाई चोरी होने की घटना नई नहीं है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए जाने पर शिवम ने कहा है कि क्या बताएं? पुलिस से कौन झगड़ा मोल ले? फुटेज के मुताबिक वायरल हो रहे दृश्य के भीतर कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास राकेश यज्ञ सैनी की मिठाई की दुकान है। वायरल हो रही फुटेज बुधवार की रात की होना बताई जा रही है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में काउंटर के पास बैठकर भीतर से कुछ निकाल रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज वायरल होने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मच गई है।
कई पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि आम आदमी भी, जो यह घटना को देख और सुन रहा है, वह संबंधित वर्दी धारियों की करतूत पर हंसते हुए लानत दे रहा है। व्हाट्सएप पर भी कुछ लोगों द्वारा इस बारे में हाथ से व्यंग किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर थाने के दो पुलिसकर्मी अशोक तिवारी एवं रोबिन होटल कारोबारी राकेश यज्ञ सैनी की मिठाई की दुकान पर पहुंचे और राकेश से घटना की तहरीर देने की बात कहकर लौट गए। रेउसा थाना अध्यक्ष महेश चंद्र पांडे का इस बाबत कहना है कि घटना की रात रेउसा चौराहे पर पीएसी के जवान ड्यूटी पर तैनात थे। कुछ दिन पहले बरेली की 8वीं वाहिनी पीएसी के जवान ड्यूटी पर आए थे। यह सभी नए लड़के थे, इन्हें अकल तो थी नहीं कि किस तरह का व्यवहार करें या न करें। फिलहाल हमने 8वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट को घटना के संबंध में रिपोर्ट भेज दी है।