एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक-8 क्रू मेंबर और 40 पैसेंजर बनाए थे बंधक

जयपुर। आतंकियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान को हाईजैक कर लिया है। ढाका से चलकर राजधानी दिल्ली जा रहे विमान के अपरहण से सुरक्षा एजेंसियों के सामने कठिन घड़ी उत्पन्न हो गई है। सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने तुरंत सक्रिय होते हुए इंडिगो विमान को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
शुक्रवार को आतंकियों ने इंडिगो विमान का अपहरण कर लिया, जिससे विमान में सवार 8 क्रू मेंबर के साथ साथ 40 यात्री आतंकवादियों के खौफ के साए तले पहुंच गए। विमान का अपहरण होते ही सुरक्षा एजेंसियों के लिए कठिन घड़ी उत्पन्न हो गई। ढाका से राजधानी दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान के अपहरण की सूचना फ्लैश होते ही चौतरफा हड़कंप मच गया। जिसके चलते सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसी सक्रिय हुई और तत्कालिक कार्यवाही करते हुए इंडिगो की फ्लाइट को मुक्त करा लिया। फ्लाइट में सवार 8 क्रू मेंबर के अलावा 40 यात्रियों ने विमान के मुक्त होने के बाद राहत की सांस ली।
दरअसल विमान का आतंकियों द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। बल्कि यह एक डेमो था। जिसके अंतर्गत सुरक्षा एजेंसियों की परख लेने के लिये आतंकवादियों द्वारा विमान का अपहरण कर लिया गया। फिर मॉकड्रिल के लिए सक्रिय हुई सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को मुक्त कराते हुए ऑपरेशन को पूरा किया।