सड़क पर बाइक दौड़ाते हुए लहराया पिस्टल- अब भाई को ढूंढ रही पुलिस

आगरा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक को चला रहे युवक ने बिना किसी खौफ के सरेआम हथियार लहराया और बनाए गए वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हुए वायरल कर दिया। पुलिस अब चलती बाइक पर पिस्टल लहराने वाले युवक को तलाश रही है।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद आगरा के थाना एत्माद्दौला के मंडी समिति क्षेत्र का होना बताए जा रहे इस वीडियो में हाईवे से साथी के साथ गुजर रहा युवक बाइक को तेजी से दौड़ाते हुए उसके डैशबोर्ड पर पिस्टल रख देता है। बाद में चलती बाइक पर हाथ में पिस्टल लेकर वह इत्मीनान से हवा में लहराता है। वीडियो बनाने के दौरान युवक चेहरे पर लगे मास्क को भी हटाकर अपना मुखड़ा दिखाता है। सडक पर बाईक चला रहे युवक के साथ एक अन्य युवक भी पीछे बैठा हुआ है। व्हाट्सएप पर यश मलिक नामक प्रोफाइल के स्टेटस पर यह वीडियो जब अपलोड कर वायरल किया गया तो यह मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया। वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अब पुलिस चलती बाइक पर हथियार लहराने वाले युवक और उसके साथी को तलाश रही है।