सिर पर रखी पिस्टल, गाल पर जडे तमाचे- लूट लिए जेवर व 6 लाख

सिर पर रखी पिस्टल, गाल पर जडे तमाचे- लूट लिए जेवर व 6 लाख

अंबाला। इनोवा गाड़ी में सवार होकर मकान में घुसे बदमाश फाइनेंसर की कनपटी पर पिस्टल रखने के बाद मारपीट करते हुए 6 लाख रुपए की नगदी, हाथ में पड़ा सोने का कड़ा और उंगलियों में पहनी अंगूठियां लूटकर फरार हो गए। भारी भरकम लूट की जानकारी मिलते ही सकते में आई पुलिस घटना की बाबत मुकदमा दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

रविवार को हर गोविंदपुर कॉलोनी में रहने वाले फाइनेंसर कमलजीत सिंह ने बताया है कि शनिवार की देर रात वह बाजार से चलकर अपने घर पहुंचा था। उस समय उसकी पत्नी दरवाजे पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर्ती हुई आई इनोवा गाड़ी उसके घर के पास आकर रुकी। गाड़ी में से छटके के साथ उतरे तीन युवक उसकी पत्नी को धक्का देते हुए सीधे उसके घर के भीतर घुस गए। इनमें से दो युवक फाइनेंसर के पास बैठ गए और एक लड़का बाहर गया। तुरंत तीन अन्य को बुलाकर ले आया।

इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल फाइनेंसर की कनपटी पर रख दी और सवेरे के समय आई नगदी के बारे में पूछा। जब फाइनेंसर ने नगदी होने से मना किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ उसके गाल पर तमाचे जड़ दिए। इसी बीच एक लड़के ने काउंटर पर रखी चाबी उठाई और मेज की दराज में रखी 6 लाख रुपए की नगदी निकाल ली। इस दौरान बदमाशों ने उसके हाथ से सोने का कड़ा उतरवाया और उंगली में पहनी अंगूठियां भी जबरदस्ती उतार ली। बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पत्नी का मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया।

लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश इनोवा में बैठकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के दौरान बदमाशों द्वारा छोड़े गए साक्ष्य तलाशें। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top