पीर के सेवादार की ईट पत्थर से पीट-पीटकर कर दी हत्या

पीर के सेवादार की ईट पत्थर से पीट-पीटकर कर दी हत्या

सहारनपुर। बड वाले पीर के 70 वर्षीय सेवादार की हमलावरों ने रस्सी से गला घोटने के बाद ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। दिन निकलते ही सेवादार की हत्या की वारदात हो जाने की सूचना मिलते ही हडबड़ाई पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मंगलवार को महानगर के इस्लाम नगर निवासी गफूर पुत्र मंगत जो गांव मजरे कल्लरपुर स्थित बड वाले पीर की पिछले 30 साल से सेवा कर रहे थे, उनका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिलने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पीर की सेवा करने वाले 70 वर्षीय गफूर रोजाना सवेरे के समय तकरीबन चार बजे अपने घर पहुंच जाया करते थे। मंगलवार को जब सेवादार चार बजे के काफी समय बाद तक भी घर नहीं पहुंचे तो उनकी भतीजी का दामाद सईद अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर पीर पर पहुंचा जहां किसी ने गफूर की गला घोंटकर हत्या कर रखी थी। इतना ही नहीं सेवादार के सिर के ऊपर ईट पत्थर बरसाते हुए बुरी तरह से लहूलुहान कर रखा था।

मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो इस्लामनगर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मृतक सेवादार के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गफूर की हत्या कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर शीघ्र ही हत्या का राजफांस किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top