सोते परिवार पर डाला पेट्रोल और जला दिया जिंदा- इतने लोगों की मौत
जालंधर। घर के भीतर सो रहे परिवार के ऊपर नशेड़ी दामाद ने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। नशेड़ी की इस दिल दहला देने वाली वारदात में परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। 5 लोगों की एक साथ मौत हो जाने से पुलिस और प्रशासन में चौतरफा हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पंजाब के जालंधर में सतलुज नदी के किनारे बसे गांव मददेपुर में नशेड़ी दामाद ने एक हृदय विदारक घटना को अंजाम देते हुए सो रहे परिवार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सुरजन सिंह ने तकरीबन 8 साल पहले अपनी बेटी परमजीत कौर की शादी की थी। कुछ समय पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद परमजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ मायके में आकर रहने लगी थी।
करीब 1 साल पहले सुरजन सिंह ने अपनी बेटी की दोबारा से शादी खुरसैदपुर गांव में रहने वाले कालू के साथ कर दी थी। जिसके चलते परमजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ ससुराल चली गई थी। शादी के कुछ समय बाद ही कालू ने पत्नी और बच्चों को नशे की लत की वजह से पीटना शुरू कर दिया था। वह पत्नी के ऊपर बच्चों को साथ नहीं रखने का दबाव बना रहा था। जबकि परमजीत कौर अपने बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। इसे लेकर जब दोनों के बीच झगड़ा रहने लगा तो वह दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके आ गई। मरने से पहले परमजीत कौर ने अपने बयानों में कहा है कि कालू उसे व उसके बच्चों को मारना चाहता था। रात को जब सभी लोग सो रहे थे तो उसने सभी के ऊपर पेट्रोल डाला और जगाकर कहा कि मैं तुम्हें खत्म करने के लिए आया हूं। यह कहते ही उसने आग लगा दी और घर के बाहर की कुंडी लगाकर मौके से भाग गया।
आग में धू-धू करके जली 28 वर्षीय परमजीत कौर, उसके बेटे 5 वर्षीय गुरमोहल, 7 वर्षीय बेटी हर्षदीप कौर, मां जोगेंद्र कौर और पिता सुरंजन सिंह की मौत हो गई। माता पिता और बच्चों की मौके पर मौत हो गई है जबकि परमजीत कौर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।