कब्र से मशहूर कारी की गर्दन काटकर ले गए लोग- तांत्रिक क्रिया की आशंका
बिजनौर। कब्रिस्तान में दफन किए गए मशहूर इस्लामिक आलिम के शव की गर्दन काटकर ले जाने की घटना से बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और तांत्रिक क्रिया या किसी साजिश के चलते गर्दन काटने की घटना को लेकर बारीकी से जांच कर रही है।
सोमवार की सवेरे बिजनौर जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी गांव के इलाके के कब्रिस्तान में सवेरे के समय फातिहा पढ़ने पहुंचे कुछ लोगों ने देखा कि तकरीबन 2 महीने पहले हुए इंतकाल के बाद कब्रिस्तान में दफन की गई मशहूर इस्लामिक आलिम कारी सैफुर रहमान की कब्र खुली हुई है। भीतर झांककर देखा गया तो पता चला कि दफन किए गए शव की गर्दन गायब है, जबकि बाकी शरीर कब्र के भीतर ही मौजूद था।
इस बात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान में इकट्ठा हो गए। कब्र में दफन शव की गर्दन काटकर ले जाने सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी, एसपी सिटी संजीव वाजपेई भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस की कई टीमों को मामले की जांच और गर्दन काटकर ले जाने वाले आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। यह घटना तांत्रिक क्रिया या किसी साजिश के अंतर्गत अंजाम दी गई है इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।