पनीर पेटीज ने कराया बवाल- हड्डी निकलने पर खड़ा हो गया हंगामा

पनीर पेटीज ने कराया बवाल- हड्डी निकलने पर खड़ा हो गया हंगामा

अयोध्या। चटखारे लेकर खाई जा रही पनीर पेटीज में जब हड्डी का टुकड़ा निकल आया तो श्रावण मास में हड्डी के टुकड़े को लेकर बवाल खड़ा हो गया। इस मामले को लेकर साधु संतों ने हंगामा करते हुए पनीर पेटीज के बदले हड्डी पेटीज बनाने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। साधु संतों के विरोध के बाद प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया है। अयोध्या की एक बेकरी में श्रावण मास के दौरान खरीदी गई पनीर पेटीज में हड्डी का टुकड़ा निकलने से हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इस मामले को लेकर अयोध्या के साधु संतों ने भी जब पनीर पेटीज में हड्डी के टुकड़े निकलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए बेकरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई तो आनन-फानन में प्रशासन ने उस दुकान को सील कर दिया, जहां से खरीदी गई पनीर पेटीज में हड्डी का टुकड़ा निकला था। इस बीच धर्म सेना भारत के प्रमुख संतोष दुबे ने इसे फूड जिहाद बचाते हुए पनीर पेटीज में हड्डी का टुकड़ा मिलने की घटना को सोची समझी साजिश करार दिया है।


उन्होंने कहा है कि राम की नगरी अयोध्या समेत अन्य तमाम तीर्थ स्थानों एवं हाईवे पर हिंदू देवी देवताओं के नाम पर दुकान खोलकर मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है और खाने पीने की चीजों में मांस एवं हड्डियां चुपके से परोसकर उनके धर्म को भ्रष्ट किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top