बोलेरो ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी स्कूली-बच्चों में हाहाकार
मऊ। दूसरा चक्कर लगाने के प्रयास में तेजी से दौड़ रही स्कूली बस एक्सप्रेस वे पर आगे जा रही बोलेरो को ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खेत में पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार की आवाज को सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके की तरफ दौड़े और बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद बच्चों को बस में ही रोता बिलखता छोड़कर चालक और उसका सहयोगी मौके से भाग गया।
सोमवार को रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ रही स्कूली बस आगे जा रही एक बोलेरो को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूली बस सड़क किनारे स्थित खेत में जाकर पलट गई। हादसे के बाद स्कूली बस का चालक और उसका साथी बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर मौके से फरार हो गया। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भिजवाया। थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने बताया है कि आईआरडीएस पब्लिक स्कूल की बस सवेरे के समय बच्चों को लेकर निकली थी जो रास्ते में पलट गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से उनकी बात हुई है, जो बच्चे इलाज के लिए अस्पताल में गए थे, उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया है।