हिंसा का नंगा नाच- केंद्रीय मंत्री का घर आग के हवाले कर गाड़ियां फूंकी

हिंसा का नंगा नाच- केंद्रीय मंत्री का घर आग के हवाले कर गाड़ियां फूंकी

इंफाल। उपद्रवियों ने हिंसा के नंगे नाच को जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री के मकान को आग के हवाले कर दिया है‌। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के यहां खड़ी गाड़ियां भी उपद्रवियों द्वारा फूंक दी गई। हालांकि हमले और आगजनी की वारदात के दौरान केंद्रीय मंत्री के घर पर कोई नहीं था।

मणिपुर में पिछले महीने की 3 मई से कूकी एवं मैतेई समुदाय के बीच चल रहा हिंसा का नंगा नाच जारी है। बृहस्पतिवार की देर रात हिंसा की घटनाओं को अंजाम देते हुए सड़क पर उतरे कूकी समुदाय के लोगों ने केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर पर हमला बोलते हुए उनके मकान को आग के हवाले कर दिया है।


मैतेई समुदाय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह घटना के वक्त अपने घर पर ना होकर केरल में थे। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा केंद्रीय मंत्री के मकान पर गाड़ियां भी फूंक दी गई है। पहली मंजिल तक गई आग ने काफी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हिंसा कभी भी किसी की मदद नहीं करती है जो लोग इस हिंसा में शामिल हैं, वह अपना और देश का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मणिपुर के भीतर चल रही हिंसा के अंतर्गत पिछले 2 दिनों के भीतर दो मंत्रियों के यहां पर हमला किया गया है। 14 जून को इंफाल के लामफेल इलाके में उद्योग मंत्री नेमचा किपजैन के सरकारी बंगले में आग लगा दी गई थी। गनीमत इस बात की रही थी कि आगजनी की इस वारदात के दौरान उद्योग मंत्री अपने घर पर नहीं थे।

Next Story
epmty
epmty
Top