रिश्वत लेते पकड़े गए आयुष्मान डिप्टी CEO के फ्लैट से मिले एक करोड़

रिश्वत लेते पकड़े गए आयुष्मान डिप्टी CEO के फ्लैट से मिले एक करोड़

चंडीगढ़। 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा पकड़े गए आयुष्मान स्कीम के डिप्टी सीईओ के घर से एक करोड रुपए बरामद किए गए हैं। इस मामले को लेकर एसीबी की जांच अभी जारी है।

शुक्रवार को एसीबी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करनाल की एसीबी टीम ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के डिप्टी सीईओ डॉक्टर रवि विमल को बृहस्पतिवार को₹500000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी की निशान देही पर बृहस्पतिवार की देर शाम एसीबी द्वारा ली गई उसके फ्लैट की तलाशी में आरोपी के घर से एक करोड़ ₹200000 की राशि बरामद की गई है।

₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए आयुष्मान योजना के सीईओ डिप्टी डॉक्टर से इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह राशि कहां से आई और घोटाले में कितने लोग शामिल है?..

epmty
epmty
Top