खरीदारी करने आए कारोबारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

खरीदारी करने आए कारोबारी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

गोरखपुर। मोबाइल और अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए आए कारोबारी से बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और आराम के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। कारोबारी की ओर से सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाखों की नकदी लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी हुई है।

महराजगंज जनपद के नौतनवा निवासी योगेंद्र नाथ चौधरी कस्बे में चौधरी मोबाइल के नाम से दुकान चलाते हैं। शनिवार की सवेरे योगेंद्र नाथ गोरखपुर के बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे। धर्मशाला के पास बस से उतरने के बाद जब वह पैदल चलकर कोतवाली के माया बाजार में मोबाइल व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे तो उसी तरह गोल घर में काली मंदिर के पीछे दो युवकों ने योगेंद्र नाथ को रोक लिया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि साहब बुला रहे हैं। बाईक के पास खडा बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए था। बुलाकर ले जाने वाले युवकों के साथ जैसे ही योगेंद्र नाथ बाइक के पास वर्दीधारी व्यक्ति के पास पहुंचे तो वहां पर खड़े व्यक्ति ने उन्हें रौब में लेते हुए कहा कि सूचना मिली है कि तुम मादक पदार्थाे की तस्करी करते हो। इसलिए बैग की तलाशी दो। योगेंद्र नाथ ने स्वयं को मादक पदार्थों की तस्करी से बचाने के लिए अपनी सफाई में बैग उसके हाथों सौंप दिया।

तलाशी के दौरान बदमाशों ने बैग में रखी 1 लाख 50 हजार रूपये की नगदी बाहर निकाली और सुरक्षा का हवाला देते हुए उन रुपयों को कागज में लपेटकर वापस बैग में रख दिया और एक ही बाइक पर बैठकर तीनों धर्मशाला की तरफ निकल गए। संदेह होने पर व्यापारी ने जब अपने बैग को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। कागज में लपेटकर रखे गए रुपए नहीं थे बल्कि रुपयों के स्थान पर कोरे कागज लिफाफे में लिपटे हुए थे। पीड़ित ने तुरंत ही डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर और क्राइम ब्रांच की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि कारोबारी से रुपए लूट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान व्यापारी के साथ हुई घटना एक फुटेज में कैद हुई मिली है। फुटेज में तीनों बदमाशों के साथ योगेंद्र नाथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top