साल के पहले ही दिन बंदूकधारियों का अटैक- फायरिंग कर बम भी फेंके

साल के पहले ही दिन बंदूकधारियों का अटैक- फायरिंग कर बम भी फेंके

इंफाल। पश्चिम जनपद के गांव पर साल के पहले ही दिन बंदूकधारियों ने अटैक करते हुए कई राउंड फायरिंग कर डाली इस दौरान हमलावरों की ओर से गांव वालों पर बम भी फेंके गए।

बुधवार को वर्ष-2025 के पहले ही दिन पहले से ही सुरक्षा बलों के साये में चल रहे मणिपुर के इंफाल जनपद के कड़ांग बंद गांव पर अटैक करते हुए बंदूक धारी ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इंफाल पश्चिम के कांगपोकवी जनपद के कड़ाकबंद इलाके में रात तकरीबन 1:00 बजे कई राउंड फायरिंग करने के साथ बम भी फेंके गए हैं। गांव वालों ने मुकाबला करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो हमलावर बंदूकधारी मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक फायरिंग और बम फेंकने की इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top