हथियारों के बल पर कारोबारी से लाखों की लूट-विरोध पर किया घायल

हथियारों के बल पर कारोबारी से लाखों की लूट-विरोध पर किया घायल

बिजनौर। हौसला बुलंद बाईक सवार बदमाशों ने दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे कारोबारी को तमंचे की बट से घायल करते हुए तकरीबन ढाई लाख रुपए की नगदी लूट ली और आराम के साथ फरार हो गए। सरेआम लूट की वारदात होने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी किराना कारोबारी राजीव अग्रवाल रोजाना की तरह शनिवार की देर रात अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही किराना कारोबारी पंजाब एंड सिंध बैंक वाली गली में स्थित अपने घर के नजदीक पहुंचे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उनसे लूटपाट करने लगे। कारोबारी ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचे की बट मारकर किराना कारोबारी को घायल कर दिया। व्यापारी को घायल करने के बाद बदमाश उसके पास मौजूद दो लाख 40 हजार रुपए की नगदी और उसके लैपटॉप को लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और नागरिकों ने पुलिस को सूचना देते हुए खून से लथपथ हुए कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की। लूट की वारदात की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



epmty
epmty
Top