नौकरी दिलाने के बहाने फ्रेंड ने साथियों संग किया युवती से गैंगरेप

लखनऊ। नौकरी दिलाने का झांसा देकर तेलंगाना से राजधानी में लाई गई लड़की के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे दिया। मेडिकल स्टोर से दवा लाने के बहन थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों गैंग रेप आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
राजधानी लखनऊ में गैंग रेप का शिकार हुई लड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके दोस्त ने नौकरी दिलाने के लिए उसे राजधानी बुलाया था। 18 अक्टूबर को जब लड़की राजधानी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पर मिला उसका दोस्त मनीष एयरपोर्ट से उसे सीधे जानकीपुरम स्थित अपनी बहन के मकान पर ले गया था।
जहां पर पहले से ही उसके दो दोस्त मौजूद थे, सभी ने लड़की को डरा धमका कर उसके साथ बारी-बारी से अपने संबंध बनाए और बाद में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।बीते दिन की रात मेडिकल स्टोर से दवा लाने के बहाने दुष्कर्मियों के चंगुल से निकली लड़की सीधी थाने पहुंची और पुलिस को अपनी पीड़ा बताई । युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों दुष्कर्मियों को दबोच लिया है। आरोपी हैदराबाद एवं तेलंगाना के रहने वाले होना बताए गए हैं।