तिरंगा यात्रा में पथराव की सूचना पर पुलिस ने लगाई दौड़- एक युवक को..

तिरंगा यात्रा में पथराव की सूचना पर पुलिस ने लगाई दौड़- एक युवक को..

आगरा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में पथराव होने की सूचना पर पुलिस के अफसर फोर्स के साथ दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। स्थिति सामान्य मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। छानबीन में मामला बाइक फिसलने को लेकर हुई मारपीट का निकला। दरअसल 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाना ताजगंज क्षेत्र के नगला मेवाती में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए कुछ युवक जोनल पार्क चौपटी पर बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे।

इन लोगों ने तिरंगे के साथ अपने फोटो शूट कराएं। युवक जब बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तो रफ्तार तेज होने की वजह से सामने आए मोड़ पर ब्रेक लगाने के दौरान बाइक सवार फिसल कर गिर गया। इस दौरान मोड पर पहले से ही खडे युवकों से उसकी बाइक टच हो गई। ऐसे में युवक ने बाइक सवार को सही से बाईक चलाने की नसीहत देते हुए दो-तीन थप्पड़ रसीद कर दिए। मारपीट के बाद बाइक सवार युवक नगला मेवाती में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में पहुंचा और बताया कि उनके साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने मारपीट की है। इससे यात्रा में शामिल युवकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बात फैल गई की तिरंगा यात्रा पर पथराव हो गया है।


थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में डीसीपी सिटी सूरज राय भी वहां पर पहुंच गए। जहां पर घटना हुई थी वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो दिखाई दिया कि बाइक फिसलने के बाद युवक के थप्पड़ मारे थे। इसके अलावा कुछ नहीं हुआ। डीसीपी सूरज राय ने बताया है कि तिरंगा यात्रा में पथराव की सूचना मिली थी लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई है बल्कि आपसी विवाद का मामला है।

Next Story
epmty
epmty
Top