अहिंसा के पुजारी की जयंती पर स्कूल में हेड मास्टर की बच्चों से गंदी बात

अहिंसा के पुजारी की जयंती पर स्कूल में हेड मास्टर की बच्चों से गंदी बात

आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए गए स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए स्कूल में पहुंचे बच्चों के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने गंदी बात कर दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर जब हेड मास्टर की कारगुजारी की जानकारी पुलिस को दी तो शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर पल्हनी सिधारी थाना क्षेत्र के कटघर सदर इलाके में स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को स्कूल में बुलाया गया था।

इस दौरान स्कूल में पहुंचे बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक आफताब ने गंदी हरकतें कर दी। घर लौटे बच्चों ने जब हेड मास्टर की कारगुजारी की जानकारी अपने परिजनों को दी तो स्कूल पहुंचे अभिभावक पर उल्टे प्रधानाध्यापक आफताब बुरी तरह से भड़क उठा और गालियां देते हुए उन्हें तरह-तरह की धमकियां देने लगा। इस बात को लेकर स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। काफी समय तक जब हंगामा शांत नही हुआ तो गांव के कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

इसके बाद अभिभावक एवं बच्चे सीधे सिधारी थाने पहुंचे और प्रधानाध्यापक आफताब के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि कुछ वर्ष पहले भी इस शिक्षक ने इसी तरह का कृत्य बच्चों के साथ किया था। लेकिन उस समय माफी मांगने के बाद हेड मास्टर को छोड़ दिया गया था।

लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हेड मास्टर ने पिछले काफी समय से बच्चों के साथ गंदी हरकत करनी शुरू कर रखी थी। जिसके चलते आदत से लाचार प्रधानाध्यानक आफताब ने बीते दिन बच्चों के साथ फिर से गंदी हरकते अंजाम दे दी। अभिभावको की शिकायत पर पुलिस ने आज स्कूल में घेराबंदी करते हुए प्रधानाध्यापक आफताब को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया है की बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षक आफताब के खिलाफ बच्चों के साथ गंदी हरकत करने की शिकायत की थी। जिसके चलते मामला दर्ज करते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। अब अरेस्ट किए गए शिक्षक को अदालत में पेश किया जाएगा।



Next Story
epmty
epmty
Top