स्कूटी टच होने पर वकीलों ने जड़े तमाचे- सड़क पर गिराकर किया..

स्कूटी टच होने पर वकीलों ने जड़े तमाचे- सड़क पर गिराकर किया..

मेरठ। कमिश्नरी चौराहे पर स्कूटी टच होने से गुस्साए वकीलों ने चौराहे पर ही बीच रास्ते कार रोककर स्कूटी सवार को नीचे उतारकर पहले उसे खरी-खोटी सुनाई और उसके गाल पर तड़ातड तमाचे जड़ दिये। इतने पर भी जब मन नहीं भरा तो उसे सड़क पर लिटाकर लातों से पीटा गया।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मेट्रो सिटी मेरठ के कमिश्नरी चौराहे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कचहरी से चंद कदम की दूरी पर स्थित कमिश्नरी चौराहे पर एक युवक की स्कूटी वकीलों की कार से टच हो जाती है। बस फिर क्या था वकील बीच सड़क पर अपनी कार रोककर स्कूटी सवार को रोक लेते हैं और उसे खरी-खोटी सुनाने के बाद चार-पांच वकील उसके गाल पर तड़ातड जड़ देते हैं। इसके बाद युवक जब सड़क पर गिर जाता है तो वकील उसके ऊपर लातों से बौछार कर देते हैं।


इस घटना में युवक की स्कूटी भी टूट गई लेकिन वकील उसे पीटते रहे। बार-बार माफी मांगने के बावजूद वकील नहीं माने। अब वकीलों का आरोप है कि युवक शराब के नशे में था। उधर युवक का कहना है कि ना तो वह ओवर स्पीड था और ना ही घटना के बाद मौके से भाग रहा था। इसके बाद भी वकीलों ने उसे पीटा है और उसकी स्कूटी भी टूट गई है।

epmty
epmty
Top