गर्भवती का पता चलने पर मां ने पकड़े पैर और भाई ने उतारा मौत के घाट

कानपुर। जनपद के चौबेपुर इलाके में एक किशोरी के करीब दो वर्ष से एक युवक से सम्बंध थे, जिसके बाद किशोरी 6 माह से गर्भवती हो गई थी। परिजनों को इसका पता चलने पर किशोरी की मां ने उसके पैर पकड़े और भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और बाकि सदस्यों को हिरासत में लेने के लिये तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के चौबेपुर में बीती 4 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर किसी व्यक्ति ने किशोरी की सुसाइड करने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा तो किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। 5 जनवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी, मां और भाई को अपने गिरफ्त में ले लिया। चौबेपुर थाने में ही कार्यरत उपनिरीक्षक नीरज ने शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद किशोरी की माता ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद यह पता चलने पर मंझले बेटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 4 जनवरी को जब बेटी सो रही थी तो मां ने उसके पैर पकडे और भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपित से पुलिस और पूछताछ कर रही है। किशोरी और आरोपित प्रेमी के दो साल से सम्बंध थे और वह 6 महीने के गर्भ से हो गई थी। पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को रेप का आरोपी बनाया है। किशोरी के पिता और उसके दो भाई फरार है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।