वीडियो कॉल पर सिपाही सलीम की लड़की से अश्लील हरकत- किया सस्पेंड

वीडियो कॉल पर सिपाही सलीम की लड़की से अश्लील हरकत- किया सस्पेंड

बरेली। दोस्ती करने का दबाव बना रहे सिपाही ने वीडियो कॉल करने के दौरान लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर दी। पीड़िता के इनकार करने पर सिपाही ने जब उसे तरह-तरह की धमकियां दी और उसे धार्मिक रूप से भी अपशब्द कहते हुए प्रताडित किया तो पीड़िता ने आईजी बरेली तथा एसएसपी बरेली के पास पहुंचकर सिपाही के कारनामों की शिकायत की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लड़की के साथ अश्लीलता करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है।

दरअसल जनपद के मीरगंज थाने में तैनात सिपाही सलीम मलिक पिछले काफी समय से इलाके की रहने वाली 23 साल की लड़की के साथ मोबाइल पर बात करते हुए उसके ऊपर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। पीड़िता ने जब सिपाही का विरोध किया तो वह उसे धमकी देने लगा। हिम्मत दिखाते हुए सिपाही ने लड़की के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल की और उसके साथ अश्लील तरह से बातें की। वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के दौरान सिपाही लड़की का वीडियो भी बना लेता था।


सिपाही सलीम ने लड़की को कॉल करके कहा कि यदि उसने सिपाही की बात नहीं मानी तो वह बदनाम उसे बदनाम कर देगा जिसके चलते उसे तथा पूरे परिवार को जेल भी जाना पड़ सकता है।सिपाही द्वारा दी जा रही लगातार धमकी और वीडियो कॉल से परेशान हुई लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए आईजी बरेली जोन डॉक्टर राकेश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। एसएसपी ने तुरंत मामले की जांच कराई। जिसमें लडकी के आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने सिपाही सलीम मलिक को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top