एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर की हत्या

रांची, झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास आज एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मार हत्या कर दी गयी।
गोली उनके पीठ में लगी और आनन फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुमार गौरव का ऑफिस एनटीपीसी के केरेडारी स्थित पांडू कार्यालय में है और आज सुबह वह हजारीबाग से अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। पीठ में गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।