अब जबालिया में टूटा इजराइल का कहर- 20 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली। फिलिस्तीन पर टूट रहा इजराइल का कहर लगातार नए-नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है। उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शहर पर हुए इजरायली हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अनेक लोग लापता हो गए हैं।
फिलिस्तीनी अल अक्सा प्रसारक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इजरायल की ओर से अब उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शहर पर हमला किया गया है। इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मरने की जानकारी मिल रही है, जबकि घायल हुए दर्जनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनेक लोग ऐसे हैं जो हमले के बाद से लापता होना बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में इसराइल के सुरक्षाबलों द्वारा जबालिया क्षेत्र में एक नए आतंकवाद विरोधी अभियान की घोषणा की गई थी।
शुक्रवार को किए गए इस हमले से पहले बृहस्पतिवार को भी इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हमला करते हुए 28 पुलिस तीनों को मार दिया गया था। इस हमले में 54 लोग घायल हुए थे।