यूं ही नहीं सट्टेबाजी की हिस्सेदारी विवाद में हुई बीजेपी नेता से मारपीट

बागपत। सट्टेबाजों के साथ खुद को भाजपा नेता बताने वाले व्यक्ति की मारपीट सट्टेबाजी के पैसों की हिस्सेदारी को लेकर हुई थी। कथित भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
दरअसल बागपत की झंकार गली बडे पैमाने पर होने वाले सट्टेबाजी के कारोबार को लेकर जिले भर में प्रसिद्ध है। सटटेबाजी के लेनदेन को लेकर आये दिन यहां पर झगड़ा होना आम बात है। साइबर कैफे की तर्ज पर यहां पर बाकायदा हिसाब किताब के लिये लैपटाप रखे हुए हैं और उनके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है, जिसकी बाकायदा पर्ची ग्राहक को दी जाती है। किन्ही कारणों के चलते पुलिस भी यहां पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व झंकार गली में खुद को भाजपा नेता बताने वाले सतपाल अपने पुत्रों के साथ पहुंचे और सट्टा चलाने वाले अमित उर्फ टिंकू के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के मामले की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। जब तक मारपीट के मामले के पीछे की असलियत कोई समझ पाता उससे पहले सतपाल ने जाकर अमित उर्फ टिंकू के खिलाफ बागपत कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने वादी सतपाल की तहरीर पर अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सट्टेबाज और भाजपा नेता में मारपीट की घटना सट्टेबाजी के पैसों में हिस्सेदारी को लेकर हुई थी। आरोप है कि सतपाल द्वारा सट्टेबाज से हिस्सा मांगा जा रहा था जो उसने नहीं दिया। जिसके बाद सतपाल अपने दो पुत्रों के साथ झंकार गली पहुंचा और अमित के साथ मारपीट की।

