गाजा में इजरायली हमले में इतने बच्चों सहित नौ की हुई मौत
गाजा। दक्षिणी गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमले में चार बच्चों सहित नौ फिलिस्तीनी मारे गए है। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि खान यूनिस शहर के पूर्व में शेख नासर क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की एक सभा को इजरायल ने ड्रोन के जरिए निशाना बनाया। पैरामेडिक्स ने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने पीड़ितों के शवों को निकाला और कई अन्य को घायल अवस्था में अस्पतालों में भर्ती कराया। उधर, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि आईडीएफ सैनिक मध्य और दक्षिणी गाजा में परिचालन गतिविधियों को जारी रख हुए हैं। सैनिक हथियारों का पता लगा रहे हैं और आतंकवादी कोशिकाओं को खत्म कर रहे हैं।
फिलिस्तीन के विदेश मामलों एवं प्रवासियों के राज्य मंत्री वर्सेन अगाबेकियन शाहीन ने रविवार को ही मध्य पश्चिमी तट के रामल्लाह में मंत्रालय के मुख्यालय में यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान शाहीन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गाजा में युद्ध से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि शाहीन ने गाजा में हत्याओं को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ सहयोग के महत्व पर जोर दिया और अंतरराष्ट्रीय मान्यता तथा अदालती फैसलों पर काम किया, जो फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार की पुष्टि करते हैं।
उल्लेखनीय है कि हमास के लड़ाकों ने 07 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा में घुसकर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर हमला किया था, जिसके कारण 1200 से अधिक लोग मारे गए थे।
इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ अभियान चला रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान में कहा कि गाजा में चल रहे इजरायली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,341 हो गई है।