पिस्टल की नोक पर बनाया था वीडियो फिर किया था दुष्कर्म - अब हुए अरेस्ट

पिस्टल की नोक पर बनाया था वीडियो फिर किया था दुष्कर्म - अब हुए अरेस्ट

लखनऊ। बंदूक की नोक पर पहले कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाने और सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है ।

गौरतलब है कि 1 नवंबर 2023 की रात के लगभग 1:30 बजे बीएचयू ( BHU ) की आइआइटी की छात्रा अपने हॉस्टल से बाहर घूमने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि परिसर में ही गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर आईआईटी की छात्रा को उसका दोस्त मिल गया। जब यह दोनों बाबा कर्मन वीर मंदिर के पास पहुंचे तो तभी बुलेट सवार तीन युवाओं ने पहले उन्हें रोका तथा आईआईटी की छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट करते हुए छात्र को पिस्तौल दिखाकर पहले उसके कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया तथा बाद में दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद बीएचयू के छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा देने के मुद्दे पर लगभग 10 दिन तक आंदोलन भी किया था। अब पुलिस ने वारदात के 2 महीने बाद तीनों आरोपी कुणाल पांडे निवासी बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान तथा सक्षम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top