गोली मारकर लकड़ी कारोबारी का मर्डर- CCTV में कैद हुआ हत्याकांड

गोली मारकर लकड़ी कारोबारी का मर्डर- CCTV में कैद हुआ हत्याकांड

जौनपुर। पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने तमंचे से सीने पर गोली मारते हुए लकड़ी कारोबारी का मर्डर कर दिया। ड्रामा सेंटर में ले जाये गये लकड़ी कारोबारी की मौत हो गई। मौके पर जमा हुई भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे रस्सियों से बांधकर गेर दिया। सरेआम अंजाम दी गई मर्डर की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नागरिकों द्वारा दबोचे गए बदमाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बारीगांव नेवादा में लकड़ी का कारोबार करने वाला 50 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ गुड्डू सिंह बृहस्पतिवार की देर शाम जब अपनी आरा मशीन पर बैठा हुआ था तो पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों की किसी बात को लेकर जयप्रकाश के साथ बहस होने लगी। आपस में बहस बाजी करते हुए दोनों पक्ष सड़क पर आ गए।

उनके बीच हो रही बहस को देखकर दर्जनों से भी ज्यादा लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने मौके पर जमा भीड की परवाह किये बगैर जयप्रकाश के सीने में तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही जयप्रकाश के सीने से खून का फव्वारा निकाला और वह जमीन पर जा गिरा।

वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक बदमाश को लोगों ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया और रस्सी से बांध़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लकड़ी कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते जयप्रकाश को वाराणसी के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और नागरिकों द्वारा पकड़े गए बदमाश से पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top