शराब कारोबारी का मर्डर- दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

शराब कारोबारी का मर्डर- दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

गुरुग्राम। मेट्रो सिटी में चारपाई पर लेटे शराब कारोबारी का बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर गोली मारते हुए मर्डर कर दिया। उसे बचाने आए साथियों पर भी बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। घायल हुए साथी का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेट्रो सिटी गुरुग्राम के जोतराम चौक पर स्थित शीतला फार्म हाउस में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई शराब कारोबारी बलजीत यादव की हत्या के अंतर्गत शराब कारोबारी जिस समय चारपाई पर लेटा हुआ था और एक युवक गेट पर खड़ा था तथा ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारी दफ्तर के अंदर मौजूद थे, इसी दौरान ऑफिस में घुसे दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर बलजीत की तरफ गोलियां चलाई।


दफ्तर में मौजूद अन्य लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान बलजीत यादव के साथी रविंद्र ने जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे पर भी गोली चला दी। इसके बाद बदमाश गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देते हुए घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलजीत यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि रवींद्र का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की छानबीन की।

पुलिस को मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं, पुलिस बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है। हत्या के पीछे रंजिश का मामला माना जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top