मानवता का कत्ल- तबीयत खराब हुई तो महिला को ढाबे पर उतार भागा बस चालक
बरेली। तबीयत बिगड़ते ही महिला को रोडवेज का चालक सड़क किनारे स्थित ढाबे पर उतारकर वहां से भाग खड़ा हुआ। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस बुलाई, लेकिन उस समय तक महिला की जान जा चुकी थी। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
अमरोहा डिपो की रोडवेज बस में तिलहर से सवार हुई महिला फरीदपुर तक का टिकट लेकर बैठी थी। अचानक से रास्ते में महिला की तबीयत खराब हो गई और उसकी नाक से खून निकलने लगा।
महिला की ऐसी हालत देखकर चालक की सिटटी पिटटी गुम हो गई। उसने फरीदपुर से 5 किलोमीटर पहले ही गोविंद ढाबे के पास अपनी बस रोकी और भीतर बैठी महिला को वहीं पर उतार दिया।
ढाबे पर उतारी गई महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी नाक से खून बहता हुआ देख ढाबे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस जिस समय तक मौके पर पहुंची उससे पहले ही महिला की मौत हो गई। हालांकि पुलिस महिला को लेकर सीएचसी पर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से होना बताई जा रही है। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। ढाबे पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमरोहा डिपो की बस के चालक ने अपनी गाड़ी रोकी और महिला को उतार कर वहां से अपनी बस को भगा कर ले गया। महिला के पास से मिले टिकट से उसके गंतव्य का पता चला है।