गर्दन काटकर युवक का मर्डर- सड़क पर फेंकी लाश- मचा हड़कंप

गर्दन काटकर युवक का मर्डर- सड़क पर फेंकी लाश- मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। गर्दन काटकर युवक का मर्डर करने के बाद उसकी लाश को सड़क पर फेंक दिया गया। युवक के लहूलुहान शव को सड़क पर पड़ा देखकर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के खुलासे में जुटी पुलिस जांच पड़ताल करते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टीला इलाके में एक युवक की बृहस्पतिवार की देर रात गला रेतकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में अफरा तफरी फैल गई है। घटनास्थल के पास से कुछ लोगों के भागने की जानकारी पुलिस को मिली है। जिनमें एक महिला भी शामिल होना बताई जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक शहर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अमित विहार कूकड़ा के रहने वाले 33 वर्षीय अंकुर पुत्र प्रहलाद का शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टील्ला में रहने वाली एक विधवा महिला के घर पर पिछले काफी समय से खूब आना-जाना था।

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात भी अंकुर विधवा महिला के घर पर पहुंचा था। जानकारी मिल रही है कि अंकुर के महिला के घर पहुंचने पर काफी विवाद हुआ था, इसके बाद लहूलुहान हालत में अंकुर घर के बाहर पड़ा हुआ मिला है। आसपास के लोगों द्वारा घटना के संबंध में दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े अंकुर को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान पुलिस बल को साथ लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे और घटना में घटना के संबंध में छानबीन करने के बाद महिला के घर पर दबिश दी। लेकिन महिला उस समय तक घर से फरार हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि फरार हुई महिला और उसके साथियों द्वारा युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारा गया है। युवक के मर्डर मामले की जांच में जुटी पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की गर्दन तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top