घर से बुलाकर ले जाए गए 12वीं के छात्र का कत्ल- जंगल में फेंका शव

घर से बुलाकर ले जाए गए 12वीं के छात्र का कत्ल- जंगल में फेंका शव

मेरठ। घर से बुलाकर ले जाए गए बारहवीं कक्षा के छात्र का धारदार हथियारों से काटकर कत्ल कर दिया गया है। हत्यारोपी छात्र के शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर फिलहाल परिवारजनों से पूछताछ करते हुए जानकारी हासिल कर रही है।

मेरठ जनपद के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव हरेरू निवासी ग्रामीण जब सोमवार की सवेरे जंगल में खेती-बाड़ी के सिलसिले में गए तो उनकी नजर जंगल में पड़े एक लड़के पर पड़ी, ग्रामीण उसे जिंदा समझकर अस्पताल में उठाकर ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान कर जब पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई तो रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। 17 वर्षीय राजदीप जो किसान इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा का छात्र था, वह रविवार की देर शाम घर से डेरी पर दूध देने के लिए गया था। डेरी पर दूध देने के बाद जब वह वापस लौटा तो दो युवक उसे बुलाकर अपने साथ ले गए। देर रात तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। थोड़े समय बाद ही सूचना मिली कि उसका शव सरकारी अस्पताल में रखा हुआ है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर उन लड़कों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है जो राजदीप को बुलाकर ले गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top